Bareilly News : युवती ने लड़के पर लगाया ब्लात्कार का आरोप ,एसएसपी से की शिकायत
बरेली। उड़ला जागीर की रहने वाली एक युवती ने एसएसपी से शिकायत की है
कि उसके घर कर पास रहने वाले बगदाद उर्फ बबलू शादी शुदा है 12 अगस्त की उसके घर आया और निकाह का लालच देकर अपने साथ ले गया और साथियों के साथ मिलकर बलात्कार किया और 16 अगस्त की रात की गांव में फेंक गये ,एसएसपी से शिकायत कर न्याय की अपील की है।