Bareilly News : मणिनाथ पुलिया के नीचे लगा भयंकर जाम राहगीर हुए परेशान।
बरेली ( सत्येंद्र प्रताप सिंह )- एंकर – खबर बरेली जनपद के मणिनाथ पुलिया की है जहां चौपले पुल पर एक ट्रक खराब हो जाने के कारण राहगीरों ने अन्य रास्ते से जाना शुरू कर दिया
जोकि मणिनाथ का है धीरे धीरे ऐसी स्थिति बन गई की राहगीरों को निकलना मुश्किल पड़ गया। जाम से राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा यातायात पुलिस को सूचना मिलते ही तत्काल यातायात पुलिस ने पहुंचकर ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाना शुरु कर दिया।