Bareilly news : महिला की शादी से खुश नहीं थे घरवाले महिला ने लगाई एसएसपी से न्याय की गुहार
बरेली ( अमरजीत सिंह )- सुशीला देवी की शादी दिनांक 11.06.2020 को राम सिंह पुत्र सियाराम निवासी ग्राम गोपालपुर अजीजपुर , थाना – भोजीपुरा , जिला बरेली के साथ हुई थी ।
शुरू से ही प्रार्थी का दामाद व उसके माता पिता शादी से प्रसन्न नहीं थे और प्रार्थी की पुत्री को अपने रास्ते से हटा कर दूसरी शादी करने के चक्कर में थे कई पंचायतें हुई थी लेकिन उनके व्यवहार में कोई कमी नहीं आयी थी । दिनांक 14.02.2022 को प्रार्थी की पुत्री को बुरी तरह से मारने पीटने की सूचना प्रार्थी को मिली थी । रास्ते में गंगाराम पुत्र काशीराम निवासी ग्राम गोपालपुर , जोकि मन्दिर पर 25 साल से पूजा पाठ करते है । मन्दिर से 200 मी 0 दूर पर रोड पर प्रार्थी की पुत्री बेहाशी हालत में पड़ी हुई बतायी । प्रार्थी व प्रार्थी को बताया था कि प्रार्थी के दामाद , सास , ससुर , बेहोशी हालत में छोड़ कर भाग गये थे । प्रार्थी ने थाना भोजीपुरा पर बेहोश लड़की को लेकर थाना भोजीपुरा , पर गया 323,504,506 आई ० पी ० सी ० व 3/4 डी ० पी ० एक्ट के अन्तर्गत दर्ज की गयी ।