Bareilly news : परिवार गया था दिल्ली घर मे हो गई चोरी , पुलिस नही कर रही कार्रवाई
बरेली थाना शाही के ग्राम बुझिया जागीर में रहने वाले रामदयाल ने शिकायत की है कि 11 दिसंबर को जब वह किसी काम से दिल्ली गया हुआ था
तभी उसके घर में नकब लगाकर सिलेंडर पीतल के बर्तनों सहित लगभग 25 हजार का सामान चोरी कर लिया गया है पीड़ित ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाला एक व्यक्ति है जो पहले भी कई बार उसके घर पर चोरी कर चुका है परंतु गांव वासियों के बीच में पढ़कर समझौता करवाने की वजह से कोई तहरीर नहीं दी गई थी जब पीड़ित ने इस बार बड़ी घटना हो जाने की वजह से तहरीर दी है तो उक्त आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहा है जबकि इसी नियुक्ति पर पहले भी थाने में अन्य मामले को लेकर एफ आई आर दर्ज है पीड़ित ने मांग की है कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !