Bareilly news : परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप नाबालिग को भेजा जेल।
बरेली (अशोक गुप्ता )- बरेली में एक मामला अजीबो गरीब सामने आया है जहां पर हिस्ट्रीशीटर महिला ने 13 वर्षीय नाबालिक पर बलात्कार का झूठा आरोप में फंसाने की कोशिश की है।
हजारीलाल गहलुइया थाना शेरगढ़ बरेली के रहने वाले हैं जिनका पुत्र विवेक उम्र 13 वर्ष कक्षा आठ का छात्र है जिस पर गांव की ही हिस्ट्रीशीटर महिला राजकुमारी ने बलात्कार करने का आरोप लगाते हुए 376 आईपीसी की धारा में मुकदमा पंजीकृत कराया है। जिसमें 13 वर्षीय नाबालिग को पुलिस ने जेल भेजा है, जिसकी शिकायत नाबालिक के पिता हजारीलाल ने एसएसपी बरेली से मिलकर महिला राजकुमारी हिस्ट्रीशीटर के कार्रवाई की मांग की है और उन्होंने बताया के हिस्ट्रीशीटर पहले से ही अवैध धंधों को कराती है और कच्ची शराब बनाने का काम करती है जिसको लेकर आए दिन गांव के लोगो पर झूठे मुकदमे करवाती रहती है। हिस्ट्रीशीटर महिला के पति और पुत्र भी हिस्ट्रीशीटर हैं कई बार जेल भी जा चुके हैं हिस्ट्रीशीटर महिला के डर से गांव के पलायन करने को मजबूर हैं।