Bareilly News : माहौल बिगाड़ ने की कोशिश नकाम की हिन्दू संगठनों ने
मुरादाबाद:-बड़े सुझबुझ के साथ हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों ने माहौल बिगड़ ने रोका।
भोजपुर थाना क्षेत्र स्थित ढेला नदी के पास बुधवार सुबह बड़ी संख्या में मृत गोवंश मिलने से क्षेत्र में माहौल गरमा गया। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे हिंदू संगठनों के लोगों ने यहां जमकर हंगामा किया और रामनगर हाईवे पर जाम लगा दिया। पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत करने की कोशिश की। दोपहर तक प्रदर्शनकारी वहीं डटे हुए थे।राम नगर हाईवे पर भोजपुर थाना क्षेत्र के गणेशपुर के पास ढेला नदी के किनारे बुधवार की सुबह एकाएक लोगों ने बड़ी संख्या में मृत गोवंश पड़े देखे। क्षेत्र में सननसनी फैल गई। सूचना मिलते ही वहां पुलिस पहुंची। इसी बीच आरएसएस और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए। वहां की स्थिति देख उनका गुस्सा भड़क गया और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद वे हाईवे पर जाम लगाकर बैठ गए। स्थिति बिगड़ती देख और पुलिस फोर्स बुलाई गई। सीओ ठाकुरद्वारा भी वहां पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की पर वे नहीं माने। दोपहर तक वे हाईवे पर डटे हुए थे। एसएसपी देहात भी मौके पर पहुंचे। उधर हाईवे जाम होने से कई किमी. लंबा जाम लग गया।।।