Bareilly News : चालकों परिचालकों को नशा न करके बस चलाने ओवर स्पीडिंग के विरूद्ध वाहन न चलाने के लिये किया जागरूक
चालकों/परिचालकों को नशा न करके बस चलाने एवं ओवर स्पीडिंग के विरूद्ध वाहन न चलाने के लिये किया जागरूक
बरेली, 12 जनवरी। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) श्री जे0पी0 गुप्ता ने बताया कि आज श्री मुन्ना लाल यात्री/मालकर अधिकारी द्वारा पुराना बस स्टैंड पर परिवहन निगम के चालकों/परिचालकों को नशा न करके बस चलाने एवं ओवर स्पीडिंग के विरूद्ध वाहन न चलाने के लिये जागरूक किया।
इस अवसर पर यात्री/मालकर अधिकारी श्री मुन्ना लाल, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (बरेली डिपो) श्री संजीव कुमार श्रीवास्तव तथा परिवहन निगम का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे।
#allrightsmagazine #bareillynews #bareillylatestnews #allrightsmagazine #bareillynews #bareillylatestnews #bareilly
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन