Bareilly News : ट्रक पर रस्सी बांध रहा ड्राइवर नीचे गिरा घायल
बरेली (अशोक गुप्ता )-12 टायरा ट्रक पर रस्सी बांध रहे ड्राइवर की रस्सी टूट जाने से ड्राइवर ट्रक से नीचे गिर गया जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया
घायल ड्राइवर को शेरगढ़ के सीएससी में भर्ती कराया वहां के डॉक्टर ने जिला अस्पताल को रेफर कर दिया घायल का जिला अस्पताल उपचार चल रहा है थाना इज़्ज़त नगर के गांव मुड़िया अहमद नगर निवासी हरीश पटेल 25 बर्षीय पुत्र ओमप्रकाश 10 टायरा ट्रक चलाता है आज सुबह शेरगढ के पास ट्रक पर रस्सी बांध रहा था तभी रस्सी टूट गई और हरीश ड्राइवर नीचे गिर गया । जिससे हरीश पटेल के कमर में गम्भीर चोट आई है हरीश पटेल को शेरगढ़ के सीएससी में भर्ती कराया वहां से बरेली के जिला अस्पताल को रेफर कर दिया ।