Bareilly news : वृक्षारोपण के लिए समस्त विभाग तैयारी ससमय पूर्ण कर लें : जिलाधिकारी
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली
बरेली 24 जून। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन विभागों को वृक्षारोपण का जितना लक्ष्य दिया गया है, उसके आधार पर तैयारी करें और गढ़ढा खुदाई की अद्यतन रिपोर्ट वन विभाग को तीन दिन के अन्दर उपलब्ध करायें। उन्होंने निर्देश दिये कि जिन विभागों द्वारा गढ़ढा खुदाई का कार्य पूर्ण कर लिया गया है वह वन विभाग को पौध के लिए मांग पत्र शीघ्र प्रेषित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि यथा संभव पौधारोपण की प्रक्रिया को प्रारंभ करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिये कि उप जिलाधिकारी आंवला से सम्पर्क कर विकास खण्ड मक्षगवां में कब्जा मुक्त कराई गई जमीन पर वृहद वृक्षारोपण कराया जाए।
ज़िलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने अपने विभाग के वृक्षारोपण के कार्य के लिए एक नोडल अधिकारी नामित अवश्य करें। उन्होंने निर्देश दिए कि जहां पर पौधे लगाए जाएं, उन पौधों की सुरक्षा के उपाय भी अवश्य कराएं साथ ही जियो टैगिंग भी कराई जाए।
जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति, गंगा समिति तथा पर्यावरण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रोहित सिंह सजवाण, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री वी.के.सिंह, वनाधिकारी श्री समीर कुमार, केन्द्रीय प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड के श्री डी.के. सोनी, केन्द्रीय प्रदूषण नियन्त्रण बोंर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी श्री रोहित सिंह, डी.सी. मनरेगा श्री गांगाराम, जिला पंचायती राज अधिकारी श्री धर्मेन्द्र कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी नें गंगा समिति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जनपद में नदियों तथा तालाबों को चिन्हित कर उसकी सूची डी.सी. मनरेगा को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्हांने कहा कि नदियों में कुछ लोग कपड़े, पालीथीन सहित अन्य कचरा डाल देते हैं, इसको रोकने के लिए नदियों के किनारे घाट से पहले समुचित व्यवस्था कराई जाए ताकि नदियां सुरक्षित रहें। उन्होंने नदी के आस पास तथा तालाबों के किनारे वृक्षारोपण कराने के भी निर्देश दिए। उन्हांने कहा कि नदी की जमीन व तालाबों पर यदि किसी का कब्जा है तो उस तालाब को शीघ्र कब्जा मुक्त कराया जाए।
जिलाधिकारी ने केन्द्रीय प्रदूषण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी को निर्देश दिये कि राज्य कर विभाग से समन्वय कर प्लास्टिक के थोक विक्रेताओं के यहां छापा मार कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि प्लास्टिक की थैलियों के प्रयोग को रोकने के सम्बन्ध में एक पत्र भी जारी किया जाये। उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिये कि बाकरगंज के कूड़ा निस्तारण के कार्य में शीघ्र प्रगति लाई जाये। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि बायो मेंडिकल वेस्ट के निस्तारण में जिस एजेन्सी के द्वारा कार्य किया जा रहा है, उसकी समीक्षा कर प्रगति का विवरण प्रस्तुत किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि बायो मेडिकल वेस्ट को इधर-उधर न फेंका जाए, इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।