Bareilly News : जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि बूथों का शत प्रतिशत निरीक्षण किया जाए

बरेली, 09 दिसम्बर। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में आज नगर निगम, नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों के स्थान/कक्षों के आरक्षण पर प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।

जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन तहसीलों में अभी तक मतदाता सूची नहीं तैयार हो पाई है उसे शीघ्र तैयार करा लिया जाए। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि बूथों का शत प्रतिशत निरीक्षण किया जाए इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों की स्थिति खराब है उसे तत्काल सही कराया जाए। बैठक में नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों के स्थानों के आरक्षण के विरूद्ध प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण पर विचार किया गया।

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्रीमती ऋतु पुनिया, समस्त उप जिलाधिकारी, अपर नगर आयुक्त प्रथम, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन