Bareilly News : जिलाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों के साथ खनन से सम्बन्धित बैठक की
जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में वर्ष-2023 में सम्भावित बाढ़ से बचाव एवं प्रभावित व्यक्तियों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से माननीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई सम्पन्न
बरेली, 04 जून। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में वर्ष-2023 में सम्भावित बाढ़ से बचाव एवं प्रभावित व्यक्तियों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से माननीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि बाढ़ 15 जून 2022 तक बाढ़ नियन्त्रण हेतु एक नम्बर जारी किया जाये जो 24 घंटे संचालित रहे। अधिशासी अभियन्ता बाढ द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि बरेली जनपद में बाढ़ से रोकथाम हेतु परियोजनाएं इस समय संचालित है जिस पर कार्य चल रहा है।
जिलाधिकारी ने शेष बचे कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिये कि बिजली विभाग द्वारा जो भी कार्य अभी तक पूर्ण नहीं हो पाये हैं उन्हें शीघ्र पूर्ण किया जाये।
उन्होंने कहा कि इसमें स्वास्थ्य विभाग तथा पशुपालन विभाग अपने भूमिका अवश्य निभाये । उन्होंने जल निगम को निर्देश दिये कि पेयजल हेतु जो भी हैण्ड पम्प लगाये गये है उन्हें 15 जून, 2023 तक ठीक किया जाये तथा जिन जगहों पर वाटर कलेक्शन किया जा चुका है उनमें पानी की सप्लाई भी चालू की जाये।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों के साथ खनन से सम्बन्धित बैठक की। जिसमें मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा मिट्टी खनन से सम्बन्धित बिन्दु जिलाधिकारी के समक्ष रखे गये। जिस पर जिलाधिकारी ने बताया कि रात्रि में किसी प्रकार की मिट्टी का खनन/परिवहन किया जाता है तो इसे अवैध माना जायेगा।
उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति रात्रि में खनन/परिवहन करते पाया जाता है तो उसके विरुद्भ कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि किसानों के लिये 100 घन मी0 से कम मात्रा के लिये मिट्टी खनन की पोर्टल से आनलाइन अनुमति वैद्य है, ऐसे लोगों के विरुद्भ किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही की जाये।
बैठक में माननीय सांसद श्री सांतोष कुमार गंगवार, माननीय सांसद श्री धर्मेन्द्र कश्यप, माननीय एम0एल0सी0 श्री कुंवर महाराज सिंह, माननीय विधायक कैण्ट श्री संजीव अग्रवाल, माननीय विधायक फरीदपुर डॉ0 श्याम बिहारी लाल, अपर जिलाधिकारी नगर डॉ0 आर.डी. पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री संतोष बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री राजकुमार अग्रवाल, अधिशासी अभियन्ता बाढ़ श्री राजेन्द्र कुमार, अपर नगर आयुक्त श्री सुनील कुमार, समस्त उपजिलाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन