Bareilly News : जिलाधिकारी ने लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत परसाखेड़ा स्थित राज्य भंडारण निगम का किया औचक निरीक्षण
राज्य भंडारण निगम के क्षेत्र का भ्रमण कर सम्बंधितों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश
बरेली, 22 नवम्बर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार ने आज आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित राज्य भंडारण निगम के भंडार गृहों का औचक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने राज्य भंडारण निगम के भंडार गृहों में पोलिंग पार्टियों रवानगी एवं ई0वी0एम0 प्राप्ति स्थल बनाए जाने के संबंध में देखा और सम्बंधित अधिकारियों को साफ-सफाई आदि व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
उक्त के पश्चात जिलाधिकारी ने पार्किंग स्थल आदि की व्यवस्था के संबंध में उसके आस-पास के क्षेत्र का भ्रमण किया और सम्बंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह, निर्वाचन विभाग के अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़