Bareilly news : कोर्ट में चल रहा है मकान का विवाद भाई ने विवादित मकान की रजिस्ट्री भाजपा के नेता नाम कर दी
Editor All Rights
0 Comments
going on in the court, named the BJP leader, the brother, The dispute of the house, the disputed house, the registry of
बरेली । थाना प्रेम नगर क्षेत्र के शाहबाद दीवान खाने के रहने वाले विजय कुमार पुत्र रामगोपाल प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्होंने बताया मेरा मुकदमा कोर्ट में चल रहा है
मेरा मकान 35 रामपुर बाग होली हॉस्पिटल के पास है जो 616 गज में है उस मकान का केस बरेली कोर्ट में चल रहा है जिसे मेरे भाई रामगोपाल ने फर्जी वसीयत बनाकर मनीष अग्रवाल पुत्र राजेश अग्रवाल पूर्व विधायक कैंट को बेच दिया उस मकान का मुकदमा कोर्ट में चल रहा है मेरा कहना है मेरे भाइयों ने मकान कैसे भेज दिया और विधायक जी ने जल्दी से अपने रजिस्ट्री करा ली राजेश अग्रवाल का कहना है मैं विधायक हूं केंद्र में प्रदेश में हमारी सरकार है तुम हमारा क्या कर लोगे मैं सरकार से यह पूछना चाहता हूं विधायकों को विवादित संपत्ति खरीदने का अधिकार है।