Bareilly News : कच्ची शराब बंद कराने की मांग एसएसपी डीएम से की शिकायत
बरेली ग्राम जल्लापुर रामदयाल बरेली में अवैध कच्ची शराब की विक्री बन्द कराने को एसएसपी औऱ डीएम ऑफिस में गजेन्द्र , आरेन्द्र , संजीव , वागेश , ओमवीर वेदप्रकाश ने शिकायत की ग्राम जल्लापुर रामदयाल थाना केन्ट में एक महिला गाँव में अवैध रूप से कच्ची शराब की बनाकर बिक्री करती है ।
आस – पास के गाँव वाले कच्ची शराब उसके यहाँ से खरीद कर पाते । हैं । छोटे छोटे बच्चे भी शराब के आदी बनते जा रहे हैं । आये दिन शराब पीकर लोग हंगामा करते हैं महिला द्वारा बेची जा रहीं अबैध कच्ची शराब पीकर अब तक केदार पत्र जागन , राम औतार व पातीराम , मोर चन्द पुत्र मोहन , गंगाराम पुत्र द्वारिका , चन्द्रपल पुत्र अंगना , गुलफान पुत्र नोनीराम , लट्री पुत्र बालजीत , गोनी पुत्र मंगली , गितान पुत्र अंगन , रामचन्द्र पुत्र हरप्रसाद , परमेश्वरी पुत्र झम्मन लाल गत निनासीगण ग्राम जल्लापुर दयाल थाना कैन्ट की । मौत हो चुकी है । परन्तु राजकुमारी के डर की वजह से कोई उसके तिरुद्ध कानूनी कार्यवाही नहीं करता है । राजकुमारी खुलेआम लोगों को धमकी देती है । कि जो भी व्यक्ति उसके विरुद्ध कहीं भी शिकायत करेगा वह उस व्यक्ति को बलात्कार , छोडछांड के झूठे मुकदमें में फसवा कर जेल भिजवा देगी । ज्ञापन के दौरान गजेन्द्र , आरेन्द्र , संजीव , वागेश , ओमवीर वेदप्रकाश मौजूद रहे