Bareilly news :पितृ दोष का आरोप लगाकर बहू को घर से निकाला
बरेली खंनू मोहल्ला थाना किला की रहने वाली श्रुति टंडन पत्नी ऋषभ टंडन ने एसएसपी से शिकायत की है कि उसके ऊपर पितृदोष का आरोप लगाकर ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया
और दहेज की मांग भी की है श्रुति टंडन ने बताया कि 15 मार्च 2021 को उसकी शादी ऋषभ टंडन के साथ हुई थी शादी के कुछ समय बाद से ही उसकी सास आशा टंडन और उसके पति दहेज के ताने देने लगे और कारोबार में लगाने के लिए एक लाख की मांग करने लगे मना करने पर श्रुति टंडन के साथ मारपीट भी की गई उसने बताया कि इससे पहले भी उन्होंने थाने में शिकायत की थी जिसका थाने में समझौता हो गया था लेकिन अब उसकी सास ने यह कहते हुए घर से निकाल दिया कि मेरे बेटे को पितृदोष लग गया है तुम शनिचर हो हम तुम्हें नहीं रखेंगे यदि हमने तो मैं अपने घर में रखा तो मेरा पुत्र मर जाएगा इसी बात को लेकर उसका पति व सास बहु के साथ आए दिन मारपीट करते है शादी की यातनाएं देते रहते हैं खाने को भी नहीं देते हैं एक दिन उसकी सास ने उसका गला दबाकर मारने की कोशिश भी की थी जैसे वह अपनी जान बचाकर भाग आई थी उसने जब शिकायत अपने पति से की तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया उसकी पुत्री प्रियांशी डेलापीर में रहती है वह भी इसका सहयोग करती है उसने अपने ससुराल वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !