Bareilly news : पेड़ पर आम तोड़ते लगा करंट युवक झुलसा
बरेली रोड किनारे खड़े पेड़ पर आम तोड़ने के लिए युवक चढ़ा आम तोड़ते समय पास से गुजर रही हाईटेंशन की लाइन की चपेट में आने से युवक को करंट लग गया युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
बरेली थाना इज्जत नगर के गांव खजुरिया जुल्फिकार निवासी पंकज 18 वर्षीय पुत्र जय सिंह रोड किनारे पेड़ के आम पर चढ़कर आम तोड़ रहा था पास से गुजर रही हाईटेंशन की लाइन की चपेट में आ गया जिससे पंकज गंभीर रूप से झुलस गया घायल अवस्था में पंकज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।