Bareilly News : कार बाइक की टक्कर पिता पुत्र की मौत
कार बाइक की टक्कर पिता पुत्र की मौत
बरेली में आवला से रामनगर मार्ग पर देर शाम बाइक व कार में भिडंत हो गई । हादसे में बाइक सवार व उसके पुत्र की मौत हो गई , जबकि उसकी पत्नी व दूसरे पुत्र को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए बरेली अस्पताल भेजा गया है । पति पत्नी व उनके दो पुत्र एक बाइक पर सवार होकर विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे । बदायूं के थाना बिनावर के ग्राम अमृतपुर के ज्ञानचंद पत्नी ममता व दो पुत्र विवेक व अभिषेक के साथ बाइक से थाना आंवला क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर में महेन्द्र की पुत्री की शादी में शामिल होने आ रहे थे । आंवला रामनगर मार्ग पर रेवती रेलवे क्रासिंग से पहले रामनगर की ओर से आ रही कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी , जिससे बाइक चला रहे ज्ञानचंद ( 25 ) व उनके पुत्र विवेक – ( 8 ) की मौके पर मौत हो गई । उनकी पत्नी ममता व दूसरा पुत्र अभिषेक ( 3 ) गंभीर रूप में घायल हो गए । चालक कार छोड़कर भाग गया ।