Bareilly News : गाड़ी का गेट खोल रहे सफ़दरगंज अस्पताल के सफ़ाई कर्मचारी की कर दी पिटाई
बरेली (अशोक गुप्ता )- बरेली शराब के नशे में युवक कार को खोल रहा था युवक को पूर्व ग्राम प्रधान के बेटे ने चोर समझकर पाइप से जमकर पिटाई कर दी घायल युवक को पुलिस ने जिला अस्पताल में उपचार के बाद उसके भाई के साथ घर भेज दिया
युवक दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में सफाई कर्मचारी है । थाना कैंट क्षेत्र के गांव मोहनपुर निवासी रवि राठौर दिल्ली के अस्पताल सफदर गंज में सफाई कर्मचारी पद पर काम करता है उसके चचेरे भाई प्रदीप राठौर की शादी 19 फरवरी को थी । रवि राठौर बारात में से आकर शराब लेने के लिए रात के दो बजे शराब की दुकान पर गया था शराब की दुकान से कुछ दूरी पर पूर्व ग्राम प्रधान मुन्ना लाल का घर है घर के पास ही सड़क किनारे पूर्व प्रधान मुन्ना की कार खड़ी थी रवि उस कार के अंदर झांक कर गेट खोल रहा था । कि मेरा भाई तो नहीं बैठा है उसी समय पूर्व प्रधान मुन्नालाल के बेटे ने देख लिया कि कार को खोल रहा है पाइप लाकर के पाइप से रवि राठौर की जमकर पिटाई कर दी घायल अवस्था में पुलिस ने जिला अस्पताल में उपचार को भेजा । उसके बाद रवि को उसके भाई संतोष के साथ घर भेज दिया ।