Bareilly News : चित्रांश महासभा ने महावीर होटल में किया सम्मान समारोह
चित्रांश महासभा ने महावीर होटल में किया सम्मान समारोह इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रम मंत्री श्री संतोष कुमार गंगवार रहे इस मौके पर शहर विधायक डॉ अरुण कुमार भी मौजूद रहे इसका संचालन रंजिश सक्सेना ने किया
इसमें राजेंद्र नगर के सभासद सतीश कातिब मम्मा उपस्थित रहे और महिलाएं ने दी मंत्री जी का माला अर्पण कर कर स्वागत किया विद्युत विभाग के चीफ इंजीनियर भी मौजूद रहे