Bareilly news : बच्चे की मां अपने आशिक के साथ हुई फरार पति ने लगाई एसएसपी से न्याय की गुहार
Editor All Rights
0 Comments
for justice, from the SSP, mother absconded, The child's, the husband pleaded, with her lover
बरेली । थाना फरीदपुर क्षेत्र के ग्राम ऊंचा नई बस्ती के रहने वाले जमालुद्दीन पुत्र रियासत अली प्राप्त जानकारी के अनुसार वह टांगा चलाते हैं उन्होंने बताया मेरी शादी शबनम फरीदपुर की रहने वाली थी उसे हुई थी शादी के बाद मैं अपना मकान अपनी पत्नी के ससुराल वालों को कहने पर छोड़कर फरीदपुर में मकान की जगह ले कर रह रहा था मेरी एक बेटी साइना जिसकी आयु ढाई वर्ष की है और उन्होंने बताया मेरी बीवी शादी के बाद से ही किसी अज्ञात व्यक्ति से फोन पर बातचीत करती थी इसकी शिकायत मैंने कई बार ससुराल वालों से की ससुराल वालों ने मेरी बात को अनसुना कर दिया सुबह में दोनों में बातचीत हो रही थी मैं घर पर नहीं था मेरी बच्ची घर में अकेली थी उसे छोड़कर मेरी पत्नी अज्ञात व्यक्ति के साथ फरार हो गई