बरेली। मदरसे भी अब सुरक्षित नहीं है। नवाबगंज के एक मदरसे में आरोपियों द्वारा बाहर के पढ़ने वाले बच्चों को भगाने का प्रयास किया जा रहा है। पीड़ित ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत करते हुये बताया कि दबंग लोग जबरन मदरसा खाली कराने का प्रसास कर रहे है जबकि मदरसे में 12 बच्चे बिहार के है और 68 बरेली के पढ़ रहे है।
एसएसपी कार्यालय में बिहार, किशनगंज जिले के थाना बहादुरगंज ग्राम सिघियां निवासी मुश्ताक पुत्र सुलान ने तहरीर देते हुये बताया कि वह नवाबगंज के रिछौला गांव में स्थित मरदसा में धार्मिक पढ़ाई कराते है। यह मदरसा बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त है। उन्होंने बताया कि बिहार के रहने वाले अशरफ, अरशद, रेहान, राहिद, सरवर, इनायत, सलमान, आफरीन, अलफाज, रेहान व अबू नसर धार्मिक, अग्रेजी सहित तमाम भाषाओं को पढ़ना सीख रहे है। उनके साथ तीन और शिक्षक मरदरसे में पढ़ाते है। आरोप है कि गांव के ही लतीफ अहमद, निजाम, मुन्ने, अखलाक, रमजानी, आरिफ, मुन्ना हाजी और अकरम बिहार के बच्चों के साथ मारपीट करते है यह कहते है कि बाहर के बच्चों को नहीं पढ़ देंगे। यहां तक की डरा धमकाकर सादा स्टांप पर जबरन उनके हस्ताक्षर करा लिये है ताकि आरोपी मदरसे पर कब्जा कर सके। उन्होंने कार्रवाई की मांग करते हुये बच्चों के साथ संगीन वारदात होने की आशंका जताते हुये न्याय की गुहार लगाई है।