Bareilly News : हज के लिए मेडिकल फिटनेस के नियमों में हुआ बदलाव,यात्रियों को देनी होगी ये रिपोर्ट्स
Editor All Rights
0 Comments
-travelers-must-give-these-reports, Bareilly-News:-The-change-in-the-rules-of-medical-fitness-for-Haj
हज के लिए मेडिकल फिटनेस के नियमों में हुआ बदलाव,यात्रियों को देनी होगी ये रिपोर्ट्स
हज यात्रियों की सेवा के लिये ज़िला अस्पताल में अलग से व्यवस्था कराने की माँग हज सेवा समिति ने की, बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने बताया कि हज कमेटी ऑफ इंडिया ने इस बार हज के लिए यात्रियों की आरोग्य प्रमाण (मेडिकल फिटनेस) संबंधी नियमों में परिवर्तन कर दिया है। इसके तहत हज यात्रियों को चेस्ट एक्सरे, सीबीसी रिपोर्ट, ब्लड ग्रुप और एसबीबीएस चिकित्सक का आरोग्य प्रमाण पत्र देनी होगी। इसके लिए एक प्रोफॉर्मा जारी किया गया है। जबकि अभी तक एमबीबीएस डॉक्टर की आरोग्य प्रमाण पत्र के आधार पर ही यात्रा की अनुमति मिल जाती थी।
बरेली हज सेवा समिति के महासचिव हाजी ई अनीस अहमद खाँ ने कहा कि आरोग्य प्रमाण पत्र के नए नियम से हज पर जाने वालों की मुश्किलें बढ़ेगी,एक ओर उन पर अतिरिक्त खर्च का बोझ बढ़ेगा तो दूरदराज इलाकों से आने वाले हज यात्रियों को इसके लिए परेशानी भी उठानी पड़ेगी। आरोग्य प्रमाण पत्र के साथ मेडिकल रिपोर्ट व एक्सरे की फोटो संलग्न करना अनिवार्य है।
हज सेवा प्रभारी मोहसिन इरशाद ने कहा कि हज यात्रियों की चिकित्सीय औपचारिकताएं कराने के लिये ज़िला अस्पताल में अलग से मेडिकल शिविर लगाना चाहिये ताकि हजयात्री आसानी से अपनी चिकित्साय औपचारिकताए पूरी करा सके,
5 फरवरी तक हजयात्री को अपना मेडिकल और हज फीस की रसीद राज्य हज कमेटी को भेजना हैं।
5 फरवरी तक जमा करें पहली किश्त
हज कमेटी ने लॉटरी में चयनित होने वाले आजमीन के हज खर्च की पहली व दूसरी किश्त जमा करने की तिथियों की घोषणा कर दी है। 81 हजार रुपये की पहली किश्त 18 जनवरी से 5 फरवरी तक और 1,20,000 की दूसरी किश्त 20 मार्च तक जमा करनी है।
मीडिया प्रभारी हाजी साकिब रज़ा खाँ ने बताया कि बरेली हज सेवा समिति ने हज यात्रियों की सुविधा के लिये व्हाट्सएप सुविधा शुरू की हैं हज सेवा प्रभारी नजमुल एसआई खान 8476910786,मोहसिन इरशाद 7055921786, हज ट्रेनर हाजी यासीन क़ुरैशी 9411007866 पर हज यात्रा की मुकम्मल जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।