Bareilly News : दबंगों ने डाला दुकानदार की दुकान पर ताला दुकानदार ने लगाई एसएसपी से न्याय की गुहार
बरेली ( अमरजीत सिंह )- केहर पुत्र निवेदन इस प्रकार है कि प्रार्थिनी राजकुमारी पत्नी स् 0 श्री नरेन्द्र कुमार विरिया नरायानपुर हरीराम से एक दुकान की जगह ( 180000 ) रू में अब से करीब 6 माह पूर्व खरीदी थी ।
जिसका बैनामा भी हो गया है । प्रार्थिनी ने चारो तरफ से दिवाल लगाकर अपनी दुकान बना ली तथा उसमे अपना ताला लगा दिया । आज दिनांक 18-02-2022 को केहर पुत्र हरीराम ने समय करीब 7 बजे प्रार्थिनी का ताला तोड़कर अपना ताला डाल दिया प्रार्थिनी को जब इसका पता चला तो प्रार्थिनी अपनी जगह ( दुकान ) पर गयी तो केहर ने प्रार्थिनी को गन्दी – गन्दी गालियाँ देना शुरू कर दी प्रार्थिनी ने जब इसका विरोध किया तो केहर ने प्रार्थिनी को जमीन पर पटक लिया तथा प्रार्थिनी कपडे फाड़ दिये तथा जमीन पर गिराकर बुरा काम करने की कोशिस करने लगा । प्रार्थिनी की आवाज सुनकर कुछ लोग आ गये । पुत्र हरीराम जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला |