Bareilly News ; दबंगों ने की महिला से छेड़छाड़ महिला ने लगाई एसएसपी से न्याय की गुहार
बरेली ( अमरजीत सिंह )- शबाना के साथ मोहल्ले के ही शमशाद , बबुए , फिरोज आदि ने छेड़छाड़ व प्रार्थिनी के साथ दिनांक 17.02 . 2022 के समय करीब 7:00 बजे शाम मारपीट का चुटैल कर दिया था
। जिसकी को मु 0 अ 0 सं0-68 / 2022 रिपोर्ट प्रार्थिनी ने दिनाँक धारा -452 / 354 / 324 / 323 / 504 आई ० पी ० सी ० थाना फरीदपुर में पंजीकृत करायी थी । जिसके उपरान्त विपक्षीगण लगातार प्रार्थिनी के दरवाजे पर आकर मन्दी – गन्दी गालियाँ देकर लगातार समझौता करने हेतु दवाब डाल रहे हैं , व कह रहे है कि समझौता नहीं किया तो जान से मार देगें । प्रार्थिनी द्वारा उक्त बात की शिकायत कई बार थाना फरीदपुर में की गई ।