Bareilly news : बेटे से परेशान परिवार वाले भाई ने एसएसपी से की शिकायत
बरेली थाना किला के हरी मस्जिद हुसैन बाग पर रहने वाले नौशाद पुत्र जुबेर मियां ने एसएससी को प्रार्थना पत्र देते हुए अपने ही भाई की शिकायत की है
उसने बताया कि उसके भाई को माता पिता ने 29 जून 2021 को बेदखल कर दिया था तब से वह कहां रह रहा था किसी को नहीं पता परंतु 3 से 4 दिन पहले वह जबरन घर में घुस आया है और धमकी दे रहा है कि उसकी शादी कराई जाए नहीं तो ट्रेन से कटकर या फिर जहर पीकर खुदकुशी करने का और पूरे परिवार को फंसा देगा जिससे पूरा परिवार बहुत परेशान है प्रार्थी ने गुहार लगाई है कि पूरा परिवार उससे कोई रिश्ता नहीं रखना चाहता इसलिए परिवार की सुरक्षा करते हुए उसे घर से निकाला जाए ।
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !