Bareilly news : देवर ने अपनी भाभी के साथ की छेड़छाड़ महिला ने लगाई एसएसपी से न्याय की गुहार
बरेली । शहाना पत्नी कल्लू खा निवासी ग्राम शकरस थाना बीड़ी की रहने वाली है उन्होंने एसएसपी को शिकायत में बताया मेरी पुत्री सादिया उम्र 15 वर्ष दुकान पर बैठी थी
समय 7:00 मेरी बड़ी पुत्री सना का देवर सानीव पुत्र अमजद मेरी पुत्री को अश्लील हरकतें छेड़खानी कर रहा था और मेरी लड़की के कपड़े फाड़ दिए मेरी लड़की ने शोर मचाया तो मैं भाग गया।