Bareilly News:नवाबगंज पनघैली नदी में तैरता हुआ मिला बच्चे का शव
नवाबगंज पनघैली नदी में तैरता हुआ मिला बच्चे का शव ,
शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप ,आपको बताते चलें जिला बरेली तहसील नवाबगंज की पनघैली नदी में एक नवजात बच्चे का शव पानी में तैरता हुआ मिला। सुबह जब क्षेत्रीय लोग घूमने के लिए निकले तब उनकी नजर नदी में बह रहे पानी पर पड़ी जिसमें एक नवजात शिशु का शव पानी में तैरता नजर आया ।तभी क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी ,मौके पर पहुंचे एसएसआई वीरेंद्र प्रताप सिंह राणा ने क्षेत्रीय लोगों की मदद से नवजात का शव पानी से बाहर निकलवाया। आपको बताते चलें मोदी सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का लाख नारा लगा ले फिर भी बेरहम दुनिया नवजात शिशुओं की हत्याएं करने से बाज नहीं आ रही है। सोचने की बात तो यह है। क्या बेटियां लोगों पर भार लगने लगी हैं। जो बेटियों को पैदा करके उनको पानी या जंगल में फेंक दिया जाता है । क्या ऐसे समाज के लिए सरकार ने कोई कानून नहीं बनाया जिस पर रोक लगाई जा सके एक सप्ताह के अंदर बरेली में यह पांचवी वारदात है। हाल ही में एक नवजात का शव कुछ कुत्ते नोच कर खा रहे थे तब भी क्षेत्रीय लोगों की मदद से खबर पुलिस प्रशासन तक पहुंची आखिर कब तक बेटियों का कत्लेआम होता रहेगा कब बनेगा इन बेटियों के हत्यारों के लिए कब बनेगा कठोर कानून