Bareilly News : थाना शीशगढ़ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चोरी की बस सहित दो गिरफ्तार।
बरेली। थाना शीश गढ़ पुलिस ने चोरी की बस सहित दो चोरों को गिरफ्तार किया है।शीश गढ़ के पुराने पेट्रोल पम्प से बीती रात चोर एक बस को चोरी करके मेरठ कटवाने के लिए ल जारहे थे
कि पुलिस पार्टी ने घेरा बन्दी करके उत्तर खंड बॉर्डर से पकड़ा पकड़े गए कुलदीप और राजू है उन्होंने अपनी जुर्म कबूला और पुलिस को बताया कि वो लोग इसको कबाड़ में कटवाने को मेरठ के जारहे थे।