Bareilly News:जहाना पत्नी जफरुद्दीन निवासी थाना फरीदपुर ने एसएसपी बरेली से की शिकायत
जहाना पत्नी जफरुद्दीन निवासी थाना फरीदपुर ने एसएसपी बरेली से की शिकायत
प्रार्थिनी के गांव के महबूब भूरा रिजवान व साजिद रिजवान निवासी गढ़ ग्राम थाना फरीदपुर के रहने वाले हैं भूरे खां की कोटिया थाना बारादरी जिला बरेली के विरुद्ध मुकदमा दर्ज है फरीदपुर जिला बरेली वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था मुकदमे में प्राथमिक के मुकदमा दर्ज करने के उपरांत ही विपक्षी अवतरण महबूब पूरा रिजवान साजिद रिजवान के गांव जहूर हसन पुत्र मेहंदी हसन प्राथमिक को लगातार धमका रहे हैं अगर तूने समझौता नहीं किया तो तेरे पति को बलात्कार पत्नी ने बताया मेरे साथ तीनों ने बारी-बारी बलात्कार किया है आज मैं न्याय की मांग को लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंची हूं