Bareilly News : थाना सिरौली पुलिस ने 2 किलो 860ग्राम अफीम पकड़ी, 2 तस्कर गिरफ्तार
बरेली। थाना सिरौली पुलिस ने 2 अफीम के तस्करों को गिरफ्तार किया है
उनके पास से 2 किलो 860 ग्राम अफीम बरामद की है प्रभारी दरोगा संजय गर्ग आने हमराह के साथ गस्त पर थे किअलीगंज रोड पर 2 संदिग्ध व्यक्तियों विसब्भर और ओमकार को पकड़ा उनके पास से अफीम बरामद की जिस की अंतर राष्ट्रीय बाज़ार में कीमत डेढ़ करोड़ रुपये है पुलिस टीम में संजय गर्ग, इंतखाब आलम,सतीश कुमार गुरुदेव सिंह आदि उपस्थित रहे।