Bareilly News:कमलेश तिवारी की हत्या के विरोध में आतंकी संगठन का पुतला फूँका
कमलेश तिवारी की हत्या के विरोध में आतंकी संगठन का पुतला फूँका
बरेली भारतीय राष्ट्रवादी दल के समस्त कार्यकर्ताओं ने कोतवाली के समाने अम्बेडकर पार्क में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित राठौर के नेतृत्व में एकत्रित हुय और वहाँ से कमलेश तिवारी हत्या के विरोध में प्रदर्शन करते हुये कमलेश तिवारी की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले अतंकी संगठन अल हिन्द विगेट व विजनौर के मौलाना जिसने कमलेश तिवारी की सर कलम करने पर डेढ़ लाख रूपये देने का एलान किया था । कमलेश तिवारी का सर कलम करने वाले व इस हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले अंतकी संगठन का पुतला दहन कर अक्रोश व्यक्त किया । पुलता दहन के पश्चात कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे अंतकवादियों पर सरकार को तत्काल पावन्दी लगानी चाहिये और हत्यारो को बीच चौराहे पर फासी देनी चाहिए । भारतीय राष्ट्रीयवादी दल ऐसे अंतकियों को हिन्दूस्तान के अन्दर पनपने नहीं देगा । भारतीय राष्ट्रवादी दल सरकार से मांग करता कि कमलेश तिवारी के परिवार का 50 – 50 लाख रूपये का मुआवजा एवं एक सरकारी नौकरी दी जाये । ऐसा महान पर भारतीय राष्ट्रवादी दलव समस्त हिन्द संगठन उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य होगे ।