Bareilly news : ऑनलाइन ठगी युवक के निकाले दस हजार रुपये
बरेली : ऑनलाइन ठगी का मामले लगातार बढ़ते ही चले जा रहे हैं। साइबर ठग किसी ना किसी तरीके से लोगों के अकाउंट तक पहुंच जाते हैं और उसके खाते से पैसों को उड़ा लेते हैं। ऐसा ही एक मामला बरेली से सामने आया है जहां पर ब्लू डॉट कोरियर को गूगल पर सर्च करने पर एक कॉल आने के बाद लिंक क्लिक करने के बाद एक व्यक्ति के 4 खातों से अलग-अलग रुपए उड़ा लिए गए। उस व्यक्ति ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर साइबर ठगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
बरेली के थाना किला क्षेत्र के डोमनी मस्जिद के निकट रहने वाले राजकमल रस्तोगी पुत्र राजेश कुमार ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की है ब्लू डॉट कोरियर से कुछ सामान मंगाया था। जो सामान ना आने पर वह गूगल पर सर्च कर रहा था इसी दौरान कस्टमर केयर का नंबर बताकर उसके पास फोन आता है कि आपको लिंक सेंड कर दिया गया है उसके जरिए आपको पता चल जाएगा कि आपका कोरियर कहां तक पहुंचा है। लिंक क्लिक करने के बाद उस व्यक्ति के अलग-अलग खातों से 10,000 निकल गए। राजकमल रस्तोगी ने अपने साथ हुई साइबर ठगी के बारे में एसएसपी ऑफिस पहुंचकर प्रार्थना पत्र दिया है और साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।