Bareilly News :ज़िला अस्पताल में शुरू हुए दस नये काउंटर
ज़िला अस्पताल में शुरू हुए दस नये काउंटर, ऑन लाइन बनबा सकते दवा के पर्चे ,विकलांगो को विशेष सुविधा
बरेली।मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रदेश सरकार ने जनपद के अस्पताल मे पर्चा बनाने का काम से लेकर भुगतान तक ऑनलाइन काम शुरू हो गया है
सरकार के इस फैसले के साथ नए काउंटर बनाने के निर्देश दिए थे इस के अनुपालन में आज जिला चिकित्सालय में एडीएसआईसीडी डॉक्टर के एस गुप्ता के निर्देशन में 10 नए काउंटर बनाए गए जो आज विधिवतरूप से चालू हो गए। नए काउंटर में वरिष्ठ नागरिक और दिव्यंगों का विशेष ध्यान रखा गया है