Bareilly news : लम्पी स्किन रोग से बचाव तथा जागरूकता लाने के लिए कई उपाय बताए : मा. मंत्री श्री धर्मपाल सिंह
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली
बरेली, 25 अगस्त। माननीय मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास श्री धर्मपाल सिंह की अध्यक्षता में लम्पी डिसीज व निराश्रित गोवंश के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में माननीय विधायक बिथरी चैनपुर डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि, जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. ललित कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री धर्मेन्द्र कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
माननीय मंत्री श्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि पशुओं में लम्पी स्किन रोग के रोकथाम हेतु नीम की पत्तियों का धुआं सुलगाकर मक्खी व मच्छर से बचाव किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि निराश्रित गोवंश के प्रवेश द्वार और आस पास प्रतिदिन चुने का छिड़काव, फॉगिंग व एंटीलरवा मेडिसन का भी छिड़काव किया जाए। उन्होंने कहा कि आवश्यक औषधियों का स्टॉक गौशाला में अवश्य रखा जाए और गौशाला में उपचार हेतु पशुपालन विभाग के पशु चिकित्सक द्वारा गौवंशों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाए, पशुओं की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु पौष्टिक आहार दिया जाए।
माननीय मंत्री श्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि प्रदेश में 29 अगस्त, 2022 से 3 सितम्बर, 2022 तक मिशन मोड के अन्तर्गत विशेष अभियान चलाया जाएगा और 1750000 वैक्सीन की आकस्मिक व्यवस्था कर ली गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिस पर पशुओं के रोग सम्बंधित सभी सूचनाएं दी जा सकती हैं, जिसका टोलफ्री नम्बर 18001805141, 05222740992 एवं 7880776657 पर कॉल कर सकते हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि जिला मुख्यालय पर गौ चिकित्सा हेतु कंट्रोल रूम बनाया जाए, जिसका संचालन जिलाधिकारी के नेतृत्व में किया जाएगा। जिलाधिकारी अपने स्तर से प्रशासनिक अधिकारी एवं पशु चिकित्सा अधिकारी तैनात करें। उन्होंने कहा कि लम्पी स्किन रोग के प्रभावी नियत्रंण एवं रोकथाम हेतु जनपद, तहसील व ब्लाक स्तर पर व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाए। उन्होनें कहा कि लम्पी स्किन रोग की रोकथाम/ चिकित्सा व्यवस्था से जुड़े किसी भी अधिकारी व कर्मचारी को अवकाश एवं मुख्यालय छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
माननीय मंत्री श्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि लम्पी स्किन रोग गौवंशीय एवं महिषवंशीय पशुओं में फैलने वाली विषाणु जनित रोग है जोकि कतिपय मक्खी, मच्छर आदि से फैलता है। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती राज्यों राजस्थान, हरियाणा आदि से प्रदेश के पश्चिमी 15 जनपदों का गौवंश में संक्रमण हुआ है इस रोग से अभी तक प्रदेश के 563 ग्रामों में 5832 पशु प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश के अलीगढ़, सहारनपुर, मेरठ, मुरादाबाद, आगरा एवं बरेली मंडल के 15 जनपदों में लम्पी स्किन डिसीज से गोवंश के प्रभावित होने की सूचना प्राप्त हुई है, इस संक्रामण रोग से प्रदेश में पश्चिम से पूर्व की ओर बढ़ने की आशंका है। उन्होंने कहा कि पश्चिम से पूर्व की ओर जा रहे पशुओं को हाइवे, चेकपोस्टों तथा पुलों आदि की निगरानी करते हुए पुर्णतः रोका जाए एवं परिवहन पर प्रतिबंध भी लगाया जाए। उन्होंने कहा कि गौवंशीय एवं महिष वंशीय पशुओं को कोई भी हाट/मेला आदि का आयोजन पर प्रतिबंध लगाया जाए और संक्रमित गौवंशीय एवं महिष वंशीय पशुओं के उपचार हेतु पशुपालन विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक उपचार व टीका आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि संक्रमित पशुओं के आइसोलेशन, पशु चिकित्सकों को प्रोटोकॉल के अंतर्गत निस्तारण की कार्यवाही विशेष सतर्कता बरतते हुए सावधानी एवं संवेदनशीलता से अमल में लाई जाए।
मा. मंत्री जी ने कहा कि जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अक्षीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी की बैठक आहूत कर इस रोग से सम्बन्धित भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों से अवगत कराते हुए टीम बनाकर मिशन मोड में उनका परिपालन सुनिश्चित करायें। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि समस्त ग्राम पंचायतों में समुचित साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने गोशालाओं में चारा पानी की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। उन्होंने नगर आयुक्त द्वारा कान्हा उपवन की चाक चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि किसी पशु की मृत्यु हो जाने की स्थिति में प्रोटोकॉल के अनुसार पशु शव का परिवहन सम्मानजनक तरीके से ढक कर निकटवर्ती चिन्हित स्थल पर Deep Burial सुनिश्चित किया जाये और इनका पोस्टमार्टम न किया जाये।