Bareilly news : आंवला तहसील में तहसील में एडीएम प्रशासन की अध्यक्षता में तहसील दिवस संपन्न हुआ
ग्राम बिशारतगंज के रत्न लाल ने दबंगों द्वारा प्रधानमंत्री आवास में स्वीकृत मकान का निर्माण नहीं होने देने की शिकायत की है
तहसील दिवस में उप जिलाधिकारी पारुल तरार तहसीलदार सरमानंद पुलिस सी ओ चमन सिंह चावड़ा इंस्पेक्टर मनोज कुमार एवम सभी विभाग के अधिकारी माजूद रहे
आंवला (बरेली) से गौरव खंडूजा/रागिब खान की रिपोर्ट !