Bareilly news : चचेरे भाई ने कर लिया मकान पर कब्जा घर से निकाला
बरेली थाना बारादरी के मोहल्ला का कसाई टोला पुराना शहर निवासी सरफराज खा पुत्र स्वर्गीय फैयाज खा एसएससी ऑफिस पहुंच कर अपने भाई के खिलाफ शिकायत की बताया सरफराज खा के ताऊ एजाज खा पुत्र नन्हें खां जोकि अविवाहित थे , जिनकी खिदमत उनके भतीजे सरफराज खां पुत्र स्व फैयाज खां व इल्यिास खां पुत्र मिजाज खा ने की ” थी जिससे खुश होकर एजाज खां ने अपना उक्त मकान सरफराज खां व इल्यिास खां को नोटराईज्ड वसीयत के जरिए दिनांक 26 जून 1986 को दे दिया था
जिसमें प्रार्थी व प्रार्थी के चचेरे भाई रहते चले आ रहे हैं । प्रार्थी के ताऊ एजाज खां की मृत्यु वसीयत लिखे जाने के लगभग 3-4 साल बाद हो गयी थी । प्रार्थी सरफराज खां की तीन पुत्री है और कोई पुत्र नहीं है । प्रार्थी के सगे सात भाई है प्रार्थी की सिर्फ पुत्रिया है । प्रार्थी व उसके भाइयों के पास उक्त मकान के अलावा अन्य कोई मकान नहीं है । प्रार्थी के छोटे भाई कहां रहेगें । प्रार्थी ने अपने भाइयों को रहम खाकर उक्त मकान में रहने दिया । अब प्रार्थी का भाई इन्तियाज खांव गतीजे शादाब खां , इन्तियाज खां पुत्र इंतजार खां ने प्रार्थी व प्रार्थी की तीनों पुत्रियां हिना , रीना व फरीना को मारपीट कर घर से निकाल दिया और प्रार्थी के ताऊ द्वारा वर्ष 1986 में की गयी वसीयत छीन कर अपने पास रख ली और एक फर्जी दस्तावेज तैयार कराया है जिसमें प्रार्थी द्वारा 20 हजार रूपये में उक्त मकान को इंतजार खां के नाम पर बेंच दिया , यह तैयार कराया है और जिस पर प्रार्थी के अंग्रेजी में फर्जी दस्तखत कर रखे है जबकि प्रार्थी पढ़ा लिखा नहीं है सिर्फ हिन्दी में दस्तखत करना जानता है । प्रार्थी पिछले करीब 1 माह से थाने के चक्कर काट रहा है और अपनी जवान पुत्रियों को लेकर दर बदर भटक रहा है । प्रार्थी की कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है ।