Bareilly news : ज्ञान और विज्ञान से विद्यार्थियों में सततविकास की प्रेरणा लाएं शिक्षक
जिला विज्ञान समन्वयक डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की और बताया कि कक्षा 8 से 10 तक विद्यार्थियों में अभिव्यक्ति की क्षमता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण के उद्देश्य हर वर्ष इस संगोष्ठी का आयोजन किया जाता है। सह समन्वयक ए के शर्मा ने बताया कि इस वर्ष का विषय संयुक्त राष्ट्र संघ की संस्था यूनेस्को द्वारा सतत विकास के लिए बुनियादी विज्ञानः संभावनाएं और चुनौती रखा गया है ।संगोष्ठी में मंडल के चारों जिलों से चयनित प्रतिभागी सम्मिलित हुए। मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक एवं विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक ने फर्टिलाइजर पब्लिक स्कूल शाहजहांपुर की गार्गी शर्मा को प्रथम पुरस्कार, महात्मा गांधी बालिका इंटर कॉलेज उझानी बदायूं की पिंकी को द्वितीय पुरस्कार एवं लाइंस रोहिल्ला इंटर कॉलेज बरेली की पूर्वी रानी को तृतीय पुरस्कार दिया।केंद्रीय विद्यालय पीलीभीत के कुलदीप लिटिल एंजेल स्कूल के श्रेया अधिकारी राजकीय हाई स्कूल बदायूं के लोकपाल आर्य महिला इंटर कॉलेज शाहजहांपुर की नाजिया और गुलाब राय इंटर कॉलेज के फरदीन, बिलाल, अभय ,अक्षत शुक्ला ,अमरजीत को सांत्वना पुरस्कार दिया गया ।निर्णायक मंडल में वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक डॉ पी के गुप्ता, अंबरीश कुमार शर्मा ,संजय सक्सेना ,अशोक कुमार वशिष्ठ ,अजय कुमार अग्निहोत्री और प्रवीण कुमार शर्मा रहे ।कार्यक्रम में प्रोफेसर डॉ क्षमा द्विवेदी ,योगेश्वर सिंह यादव ,सुरेंद्र सिंह, डॉ गोविंद दीक्षित ,रितेश साहनी ,अंजलि नारंग, समन इक्तीदार, संतोष कुमार, धर्मपाल, स्वप्निल जैन, शरण कुमार आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन जिला विज्ञान समन्वयक डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने किया और। अंत में सभी को विज्ञान संकल्प द्वारा पर्यावरण संरक्षण और वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर बल दिया गया।
Show less