Bareilly News : रेलवे ट्रैक पर मिला शिक्षिका का शव, 5 साल पहले हुई थी शादी
बरेली : जंक्शन के एसी शेड के पास रेलवे ट्रैक पर शिक्षिका का शव पड़ा मिला ।
शव के पास मिले मोबाइल से पुलिस ने घटना की सूचना मायके वालों को दी । उन्होंने दहेज के लिए हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर डालने का आरोप लगाया है । इज्जतनगर थाने में दहेज हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के कायस्थान मुहल्ला में रहने वाली रेशू शर्मा ( 25 ) की शादी 20 नवंबर 2013 को इज्जतनगर के मुंशी नगर निवासी अंकित शर्मा से हुई थी । अंकित के पिता जोगीनवादा में मेडिकल स्टोर चलाते हैं । आरोप है कि शादी के बाद अंकित व उसके परिजन रेशू को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे । सोमवार सुबह करीब आठ बजे जंक्शन के एसी शेड के पास रेलवे ट्रैक पर उसकी लाश पड़ी मिली । शव के पास मिले मोबाइल के जरिये पुलिस ने घर पर कॉल की तो रेशु के छोटे भाई पंकज ने फोन उठाया तब परिजनों को घटना की जानकारी हुई बह दोपहर बरेली पहुंचे । शिनाख्त की । रविवार को रेशू ने कहा , बेल्टों से पीटाः रेशू की मां राजेश्वरी देवी ने रोते हुए बताया कि उनकी दो बेटी और एक बेटा है । शादी के बाद से रेशू को दहेज के लिए पति समेत ससुराली प्रताड़ित करते थे । सास ने तो हदें पार कर रखी थी । जिससे रेशू अक्सर परेशान रहती थी । रविवार को पति ने रेशू को बेल्टों से पीटा था । ट्रैक पर आठ बजे कैसे मिला शवः पुलिस ने जब रेशू के पति व ससुरालियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि रेशू साढ़े आठ बजे स्कूल के लिए निकली थी । पुलिस को शव करीब आठ बजे रेलवे ट्रैक पर मिला है । इसी आधार पर मायके वालों ने हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर डालने का आरोप लगाया है । उनका कहना है कि ससुराल से 10 किलोमीटर दूर रेशू खुदकशी करने क्यों आएगी ? जब ऐसा ही करना होता तो घर में करती ।