Bareilly News:टीचर ने मारा था लड़की पहुंची एसएसपी ऑफिस
टीचर ने मारा था लड़की पहुंची एसएसपी ऑफिस
बरेली प्रार्थिनी छात्रा उपग आयु लगभग 14 वर्ष पुत्री बाबू खान निवासी मोहल्ला रायपुरा चौधरी थाना इज्जत नगर जिला बरेली की रहने वाली है प्रार्थिनी इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज बरेली में कक्षा 10 की छात्रा है दिनांक 8 7 2019 को प्रार्थिनी क्लास में बैठी थी तभी अध्यापिका फरीन प्रार्थिनी की क्लास में आई और प्रार्थिनी को बुलाकर सोशल एसटीडी की फाइल मांगी प्रार्थिनी ने फाइल चेक करने के लिए अपनी टीचर को दे दी फोन में कुछ कार्य पूर्ण नहीं था प्रार्थिनी नए कार्य पूरा करने के लिए टीचर से 1 दिन का समय मांगा तो टीचर फरहान ने कहा कि मोजरी करती है इसी बात से नाराज होकर फरहीन ने प्रार्थिनी को मारना शुरू कर दिया कुछ देर पिटाई सहती रही जब टीचर का मन नहीं भरा तो उसने प्रार्थिनी का हाथ पकड़कर दुकानों और मुंह पर पीटना शुरू कर दिया छात्रा पीटते पीटते बेहोश होने लगी तो टीचर ने उसका सिर पकड़कर दीवार में मार दिया और जमीन पर पटक दिया छात्रा के मुंह से खून की उल्टी होने लगी 3 घंटे तक छात्रा बेहोशी की हालत में वही पड़ी रही साथ कुछ छात्राओं ने खून साफ कर दिया मुंह पर पानी डाला लगभग 3 घंटे बाद उसे होश आया और कहा दोबारा स्कूल में मत आना