Bareilly news : कुंजिका अंत्योदय सेवा समिति और रक्षा स्वयं सहायता समूह के द्वारा चाय वितरण
आज इस कड़कड़ाती हुई ठंड को देखते हुए कुंजिका अंतोदय सेवा समिति रक्षा स्वयं सहायता समूह की सुधा सक्सेना ने सभी मेंबरों के साथ मिलकर कुदेशिया फाटक साईं मंदिर पर बैठे हुए गरीब लोगों को जो ठंड के कारण बैठे अपने आप को गरीबी के कारण लाचार से महसूस करते हैं उनको थोड़ी सी खुशी देने के लिए ठंड से राहत के लिए आज हमने अपनी संस्था के द्वारा चाय का वितरण किया
सभी लोगों के चाय पीकर चेहरे खिल गए थे क्योंकि इस ठंड में चाय ही सबसे बड़ा सहारा होता है सुधा सक्सेना का कहना है की ठंड में सभी संस्थाएं जगह-जगह यह कार्य कर रही हैं और हमें आगे भी निरंतर यह प्रयास करते रहना चाहिए ठंड के कारण हम लोगों ने यहां पर हर रोज कपड़े का वितरण भी करते आ रहे हैं और आगे निरंतर यह प्रयास जारी रहेगा उपस्थित लोगों में अध्यक्ष सुधा सक्सेना सरोज सिंह रचना सक्सेना शेफाली सचदेव आदि के सहयोग से यह कार्य निरंतर चलता रहेगा
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !