Bareilly news : सुभाष नगर गुरुद्वारे में गुरुद्वारे के महासचिव पर ताना तमंचा

बरेली । सुभाष नगर गुरुद्वारे में आज हड़कंप मच गया बताते चलें सुभाष नगर के रहने वाले साहिब सिंह सुभाष नगर गुरुद्वारा सभा के महासचिव है

वह शुक्रवार की रात को अपने घर जा रहे थे आरोप है गुरुद्वारे के सामने रहने वाले प्रीतम सिंह गांधी ने उन्हें रोक लिया उन्होंने गुरुद्वारे की गली और लैट्रिन की सफाई करने की बात कही गाली गलौज की साहिब सिंह ने जल्द सफाई करने की बात कही आरोप है कि कुछ देर बाद आरोपी का बेटा मिंटू गांधी और पोता सतनाम सिंह गुरुद्वारे में आ गए जहां दोनों ने महासचिव के साथ गाली गलौज की इस दौरान सतनामसिंह गांधी ने तमंचा निकालकर साहिब सिंह पर तान दिया और आरोपी फरार हो गया आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है सिख समाज के लोग सिख समाज के लोग आज एसएसपी से मिले हैं सुभाष नगर थाना इंचार्ज ने बताया आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।