Bareilly news : ताऊ ने धोखाधड़ी से जमीन करा ली अपने नाम
बरेली। महिला दानवती ने एसएसपी से शिकायत की है की उसकी पुश्तैनी जमीन का जबरन बैनामा करा कर उस पर लगे पेड़ कटवा दिए और उसके विकलांग बेटे से जबरन बैनामा करवा कर जमीन पर कब्जा कर लिया
दान वती पत्नी स्वर्गीय विश्राम सिंह निवासी ग्राम हसनगंज थाना फतेहगंज पूर्वी की रहने वाली है उसके पति की 20 वर्ष पहले मृत्यु हो गई थी उसके पुश्तैनी जमीन 50 बीघा उसके नाम में आई थी जो वारिसान के रूप में उसके बेटे मनीष कुमार के नाम दर्ज हुई थी मनीष मानसिक रूप से विकलांग है उसके परिवार के ही ताऊ सिपट्टर सिंह वह कह रहे भाई श्रीपाल ने मनीष को बेला फुसलाकर ले गए और जमीन का बैनामा अपने नाम करवा लिया और यह बात वह 6 माह तक छुपाए रहे इस जमीन पर दान पति के पति ने यूकेलिप्टस के पेड़ लगाए थे जो काफी बड़े और मोटे हो गए जिसकी कीमत ₹ 16 लाख रुपए इन लोगों ने जबरन उस जमीन पर लगे पेड़ कटवा दिए इन लोगों ने दानमती के विरोध करने पर भी नहीं माने और पेड़ कटवाते रहे दान वती ने एसएससी की शिकायत की है कि इन लोगों ने अवैध कटान किया है उसकी जमीन पर लगे पेड़ कटवा कर बेच दिए हैं उसने कार्रवाई की मांग की