Bareilly News : तालाब किनारे ईंटे उठाने गई यूबती से छेड़छाड़
आपको बता दे थाना क्योलड़िया के गांव ठिरिया बन्नो जान में पीड़िता ईंटे उठाने तालाब के पास गई थी ।
वहां पर पहले से मौजूद गांव के सरारती युबको ने पीड़ता से छेड़ छाड़ की तथा उसके कपड़े फाड़ने की कोशिश भी की।मौके पर माँ के अजाने से युबक वहां से फरार हो गए।युबको की शिकायत करने पीड़ता अपने भाई के साथ क्योलड़िया थाने भी गई लेकिन वहाँ कोई सुनबाई नही हुई। इसलिए पीड़ता ने आज सीओ से न्याय की गुहार लगाई।
नवाबगंज से सज्जाद सईद की रिपोर्ट।