Bareilly News : दर्जी की गोली मारकर हत्या
बरेली- दर्जी की हत्या से हड़कम्प
गोली मारकर दर्जी को उतारा गया मौत के घाट
सुबह शरीफ अहमद पुत्र जमील अहमद थाना भोजीपुरा के गांव वेहर पुरा खजुरिया का निवासी दुकान खोलने के लिए निकला था दर्जी की दुकान थी अटामांडा स्टेशन के पास आगे ढाबे के पास घर से पैदल गया रास्ते मेअटा मण्डा स्टेशन से कुछ दूरी पर
अज्ञात लोगों ने गोली मार दी शरीफ की मोके पर ही मौत हो गई मोके पर पहुची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है शव को पोस्टमार्टम को भेजा