Bareilly News : तहसीनी परचम कुशाई जुलूस निकाला आवामी खिदमात कमेटी से

तहसीनी परचम कुशाई जुलूस निकाला आवामी खिदमात कमेटी से

बरेली। हर साल की तरह इस साल भी कांकर टोला स्तिथ दरगाह हज़रत अल्लामा मुफ़्ती तहसीन मियाँ के उर्स के मुबारक मौके पर चादरों का जुलूस (तह्सीनी परचम) आवामी ख़िदमात कमेटी की जानिब से दिनांक 23 मार्च 2019 को कमेटी के हेड ऑफिस निकट अमर उजाला प्रेस शाहजहांपुर रोड,शाहमतगंज बरेली से रवाना हुआ यह जुलूस शाहमतगंज सूफी टोला से कैथ का पेड़, सैलानी, मुन्ना खां का नीम, मीरा की पेठ, बुखारपुरा,जवाहर स्कूल, बुध वाली मस्जिद, मदीना शाह का इमामबाड़ा चक महमूद, जगतपुर से कांकर टोला, कोट ,शाहदाना चौराह से होता हुआ हुज़ूर तहसीन मियाँ की दरगाह पर पहुंचकर सम्पन्न हुआ !

इस मौके पर जनाब शाकिर यार खां नूरी, सलीम सक्लैनी,बिलाल रज़ा जमाली व अन्य लोगों ने परचम में आये तमाम अकिदतमन्दो व पूर्व विधायक जनाब अताउर्रह्मान व इं० अनीस अहमद खां, इं० नवाब अय्यूब हसन खां वरिष्ठ समाजसेवी,अनीस अहमद जददे वाले वरिष्ठ समाजसेवी व खानकाहे तह्सीनीयां के प्रवक्ता सगीर उददीन नूरी आदि की दस्तारबंदी की कमेटी सदर मो० शाकिर यार खां नूरी की सरपरस्ती में परचम की ज़ेरे सदारत जानाशीने तह्सीने मिल्लत हज़रत सूफी रिज़वान रज़ा खां क़िबला ने की ! तह्सीनी परचम का जुलूस जगतपुर कांकर टोला, कैथ का पेड़, शाहदाना आदि जगहों पर लोगों ने फूलो की बौछार व दस्तारबंदी कर बहुत इस्तकवाल किया ! परचम के साथ खानकाहे तह्सीनिया पहुचने के बाद शहज़ादऐ तह्सीने मिल्लत हज़रत शोहेब रज़ा खां ने परचम में शामिल सभी का ज़ोरदार इस्तकवाल किया और शाकिर यार खां नूरी व अन्य लोगों की दस्तारबंदी की इसके बाद दरगाहे तह्सीनी के सज्जादानशीन हज़रत हस्सान रज़ा खां क़िबला ने परचम कुशाई की रस्म अदा की इसके साथ ही कमेटी के पदाधिकारीयो ने सन्दल, इत्र, खुशबु बगैरह पेश किये और चादरपोशी की गई फिर नात ख्वानी और फातहा ख्वानी हुई उसके बाद हज़रत हस्सान रज़ा खां ने मुल्क की सलामती और कौम की हिफाज़त की दुआ की इसके बाद सबको तबर्रुख तकसीम किया गया!

इस दौरान आवामी ख़िदमात कमेटी के प्रवक्ता जनाब ज़ाहिर अली खां, हाजी दिलशाद खां, हसनैन रज़ा खां, काशिफ तह्सीनी, वसीम रज़ा खां, यामीन अहमद, साजिद भाई, डॉ० अतीक अहमद नूरी, हाफिज़ मो० मुस्तक़ीम अज़हरी, मो० अख्तर, अनवर हुसैन, प० राकेश चन्द्र, महेश यादव, हाजी तहसीन खां, शाकिर अन्सारी, अलीम खां, शोबी खां, नदीम खान, अनीस अज़हरी, लियाकत उल्ला, दानियाल, सरदार खां, मुन्ना, शानू सक्लैनी, अहमद जान, मो० जान, टिम्मी, आशू, असलम नूरी,रेहान नूरी, फैज़ान नूरी, अकरम नूरी, सहित तमाम लोगों का सहयोग रहा !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: