Bareilly news : पंजाबी महासभा द्वारा भेंट किया गया स्वर्गधाम वाहन 106 बुजुर्गों को बाटा मुफ्त राशन
बरेली – पंजाबी महासभा द्वारा आज बरेली वासियों के लिए वातानुकूलित स्वर्ग धाम वाहन और ब्लड टेस्ट मशीन आदि भेंट की गई।
साथ ही पंजाबी महासभा के द्वारा अभी तक बरेली वासियों के लिए लगातार मजलूमों की मदद की जा रही है।
पंजाबी महासभा का कार्यक्रम आज बांके बिहारी मंदिर में संपन्न हुआ। संस्था द्वारा 16 लाख रुपए की लागत से वाहन और 5 लाख रुपए की लागत की ब्लड टेस्ट मशीन बांके बिहारी धर्मार्थ चिकित्सालय को भेंट की गई जो गरीबों का आधे रेट में ब्लड टेस्ट करेगी। कोरोना काल में एक स्वर्गधाम वाहन था जिसकी जरूरत को देखते हुए समाज को वातानुकूलित वाहन देने का संकल्प लिया गया था जिसे आज पूरा किया गया। युवा संरक्षक संजीव साहनी और महिला अध्यक्ष मनीषा आहूजा द्वारा एक काल पर वातानुकूलित स्वर्गधाम वाहन मुहैया कराई जाएगी। अब तक पंजाबी महासभा द्वारा 5 करोड़ रुपए की शिवा समाज के हित में की जा चुकी है और यह सेवा पिछले 6 वर्षों से निरंतर जारी है। संस्था विधवा पेंशन योजना के अंतर्गत 500 रुपए प्रत्येक महिला को और 106 बुजुर्गों को मुफ्त राशन बांटती के लिए आ रही है। संस्था ने मुफ्त भोजन लंगर सहित अन्य कार्य समाज हित में किए हैं और निरंतर करती चली आ रही है। इस प्रोग्राम में आज पूर्व विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल महापौर बरेली उमेश गौतम आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में संरक्षक विनोद ग्रोवर , रोमी सेठी , हरीश विग , ज्ञानी काला सिंह , हरीश अरोडा , रंजीत सिंह , दर्शन लाल भाटिया , महिला अध्यक्ष सतीश कातिव मम्मा , आरेन्द्र अरोड़ा कुक्की , मनीषा आहूजा , युवा अध्यक्ष प्रिंस सोंढी , संजीव साहनी , अमित अरोडा , युवा महिला अध्यक्ष नेहा साहनी , बलविन्दर कौर , रोहित सबरवाल , शिव मक्कड , सौरभ भासीन , मोहित अरोडा , सोनिया सेठी , संगीता आनन्द , संजीव आनन्द , कमल अरोडा , नीतू सेठी , आरती पुरी , संजीव गुलाटी , संजय अरोडा तिलक राज डुसेजा , मनमोहन सबरवाल , संजीव सोही , राजकमल भसीन , पंकज सूरी , आदि लोगों ने अपना सहयोग दिया । कार्यक्रम में समस्त व्यापार मण्डलों के पदाधिकारी भी मौजूद रहें ।