Bareilly News:8 अगस्त 2019 को स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप 2019
आज दिनांक 8 अगस्त 2019 को स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप 2019
पर्यावरण महाकुंभ के उपलक्ष में वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी राजकीय महिला महाविद्यालय बरेली की छात्राओं ने अपने कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अनु महाजन वाह डॉक्टर फौजिया खान के नेतृत्व में एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया स्वयंसेवी छात्राओं ने सेव द इन्वायरमेंट सेव ट्री 11 जीवन इत्यादि विषयों पर पोस्टर बनाएं। पोस्टर्स में गांधीजी की स्वच्छता से संबंधित सोच, पर्यावरण बचाओ देश बचाओ वृक्षारोपण की आवश्यकता सही डस्टबिन का इस्तेमाल कूड़ा निस्तारण संबंधी विचारों को छात्राओं ने दर्शाया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनु महाजन ने छात्राओं को स्वच्छता के महत्व को समझाते हुए स्वयंसेवी छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई कल पर्यावरण महाकुंभ के अंतर्गत सभी छात्राओं को एक वृक्ष लगाने का अनुरोध किया छात्राओं ने संकल्प लिया कि वे एक वृक्ष अवश्य लगाएंगी। कार्यक्रम द्वारा जिला वन अधिकारी को संपर्क कर लगभग 20 पौधे मंगाए गए हैं जिनका आरोपण कल महाविद्यालय की प्राचार्या कार्यक्रम अधिकारियों एवं समस्त स्टाफ द्वारा किया जाएगा । इस अवसर पर महादेव महाविद्यालय की प्राचार्या बीना पांडे, कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनु महाजन फौजिया खान समस्त प्राध्यापक गण व छात्राओं में निशा शीतल पटेल कुसुम सुमन पूनम सागर आरती सागर ज्योति आंचल शिखा मंजू पूनम राठौर आरती दीक्षा मुस्कान रुखसार भाग्यश्री इत्यादि छात्राएं मौजूद रहे।