Bareilly news : मोदी के ऊपर टिप्पणी करने बालो पर कार्रवाई की मांग सुशील कुमार पाठक 27 से अनशन पर
बरेली – बीती 19 जून को मौलाना तौकीर रजा ने इस्लामिया इंटर कॉलेज ग्राउंड में आइएमसी के मुखिया मौलाना तौकीर रजा ने इस्लाम धर्म के पैगंबर के खिलाफ टिप्पणी करने वाली पूर्व भारतीय जनता पार्टी प्रवक्ता नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर मुस्लिम समुदाय के व्यक्तियों को इकट्ठा किया था। मौलाना तौकीर रजा के द्वारा उस दौरान की गई कुछ बातों को लेकर नाराज श्री शिरडी साईं मंदिर के सर्वराकार पंडित सुशील शर्मा ने मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ एफआईआर लिखे जाने को लेकर प्रभारी निरीक्षक शहर कोतवाली को प्रार्थना पत्र दिया था । मगर कोई कार्यवाही नही होने पर उन्होंने अब ऐलान किया है कि 27 जून से वह अपने श्री शिरडी साईं मंदिर के सामने अनशन पर बैठेंगे और उनका कहना है कि यह अनशन तब तक जारी रहेगा जब तक मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई नहीं होती।
दरअसल भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को लेकर देश ही नहीं दुनिया के कई देशों से आवाज उठी थी । दरअशल नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट के दौरान इस्लाम धर्म के पैगंबर के खिलाफ कुछ टिप्पणी कर दी थी। उसी को लेकर बीते 19 जून को मौलाना तौकीर रजा ने बरेली के इस्लामिया ग्राउंड में प्रोग्राम किया था। जिसने लगभग 40 हजार की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग इकट्ठा हुए थे। उस दौरान मौलाना तौकीर रजा ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कहा था कि वह इस्लाम धर्म को ज्वाइन कर ले और कलमा पढ़ ले। साथ ही उन्होंने कहा कि मुसलमानों के इस देश में नहीं सुनी जाती है । यह सरकार मुसलमानों की नहीं सुनती इसलिए सरकार से इल्तजा करने से कोई फायदा नहीं हम यूएनओ में ज्ञापन देंगे और पूरी दुनिया को इस सरकार के बारे में बताएंगे कि ये सरकार मुसलमानों के उपर कितना जुल्म कर रही है। इन्हीं सब बातों को लेकर पंडित सुशील कुमार पाठक का कहना है कि मौलाना तौकीर रजा ने धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। पंडित सुशील शर्मा का यह भी कहना है कि कोई भी व्यक्ति अगर किसी भी समुदाय के धर्म विशेष पर टिप्पणी करता है जो चाहे वह नूपुर शर्मा हो या कोई भी हो उसके खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए। इसी को लेकर मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ जब कार्रवाई नहीं हुई तो पंडित सुशील कुमार पाठक ने श्री शिरडी साईं मंदिर के सामने आमरण अनशन करने का ऐलान कर दिया है, और वह आगामी 27 जून यानी कल से अपने अनशन को जारी कर रहे हैं।