Bareilly news : समजवादी पार्टी के सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने किया पत्रकारों व सपाइयों का सम्मान
समजवादी पार्टी के सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने किया पत्रकारों व सपाइयों का सम्मान समजवादी पार्टी के सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने आज विशिष्ट समाजवादी समारोह का आयोजन किया।
जिसके।मुख्य अतिथि तुलसी मठ के महंत कमलनयन दास,श्री साई मंदिर के सर्वराकार सुशील पाठक,सपा जिला अध्यक्ष अगम मौर्य रहे । इस मौके पर समाजवादी पार्टी के अन्य पदाधिकारी सपा के जिला।उपाध्यक्ष संजीव कुमार सक्सेना, प्रमोद यादव आदि मौजूद रहे।इस अवसर पर सभी मीडिया बन्धुओ का साल उढ़ाकर सम्मान किया गया
ब्यूरो रिपोर्ट आल राइट्स न्यूज़ !