Bareilly news : सुपीरियर शराब फैक्ट्री के पानी से फसल हो रही खराब
बरेली फेक्ट्री के पानी से गांव बाले परेशान है आपको बता दे थाना सी बी गंज क्षेत्र में सुपीरियर के नाम से एक शराब फैक्ट्री है,
जिसमें शराब बनाई जाती है जिसका पानी फैक्ट्री के पीछे से निकलता है वहां के सारे वन विभाग के पेड़ सूख चुके हैं फैक्ट्री का पानी रोठा गांव से होते हुए सीधा रामगंगा में गिरता है ।
बाइट,, ग्रामीण एडवोकेट प्रमोद कुमार।
एक तरफ मोदी सरकार और योगी सरकार गंगा सफाई अभियान चला रही थी और दूसरी तरफ सुपीरियर शराब फैक्ट्री का गंदा शराब का पानी रामगंगा में छोडा जा रहा है, इतना गंदा पानी है कि कुछ समय पहले उस पानी को पीने से कई भैंसे की मौत भी हो चुकी है, और आपको बताते चलें रोठा गांव में कई लोग तो दिल की बीमारी और आंखों की बीमारी का निशाना बने हुऐ हैं इस पानी की झर से सीधा नुकसान आंखों को होता है ग्रामीणों का कहना है ट्रैक्टर जैसे लोहे के गेट ऐसे ही गल जाते हैं, सोना, चांदी सुरक्षित नहीं है महिलाओं ने जेवरात पहनना बंद कर दिया है काला पड़ जाता है और धीरे-धीरे खत्म हो जाता है, फसलें नष्ट हो जाती हैं, पेड़ पौधे सूख जाते हैं।
बाइट,, ग्रामीण रोठा गांव। इस बारे में कई बार फैक्ट्री के मैनेजर दिनेश कुमार मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने पानी निकलने से मना कर दिया जबकि वीडियो में जीता जागता सबूत देखा जा रहा है। इस नुकसान से लेकर कई ग्रामीणों ने शिकायतें भी की लेकिन कहीं कोई आज तक सुनवाई अभी तक नहीं हो पाई है।
बाइट,, एडीएम सिटी बरेली
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !